Durga Bhajan: दौड़ी आयेगी मईया जी दौड़ी आयेगी
माँ दुर्गा जी की आरती सुनना किसे नहीं पसनद है। माँ भवानी के भजन जो भी व्यक्ति गता है माँ उसकी साडी इच्छाएं पूरी करती हैं। आप सब सच्चे मन से माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लीये माँ की आरती जर्रूर गया कीजिये , देखिएगा माँ आपको जरूर आशीर्वाद देंगी। वैसे दोस्तों आप सबने हमरे पिछले आर्टिकल देखें है या नहीं, वो सभी आर्टिकल माँ दुर्गा पर आधारित है। आपको अवश्य उन आर्टिकल पर नज़र डालनी चाहिए।
Daudi aayegi maiya daudi ayegi Lyrics
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी,
दौड़ी आयेगी मईया जी दौड़ी आयेगी।
ना खाली कोई लौटा, माँ के इस द्वारे से,
सभी के काम बने , माँ के जयकारे से,
जय माता दी बोल जरा तू , रुक ना पायेगी,
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी
भाव से जो भी भगत , माँ को मनाता है,
जीवन में सारी खुशी , वो माँ से पाता है,
हो चाहे गम के बादल माँ , सब ये हटाएगी,
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी
हरीश की विनती है , माँ रख लेना चरणों में,
रहूं में मगन सदा , माँ तेरे भजनों में,
मेरे गुण अवगुण को मईया , पल में मिटाएगी
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी