Anuradha Paudwal Durga Aarti lyrics

Anuradha Paudwal Durga Aarti lyrics – अम्बे तू है जगदम्बे काली

admin 

माँ दुर्गा सभी के दिलों में वास करती हैं। जहाँ प्रेम हैं जहाँ लोग एक दूसरे की मदत करते हैं, जहाँ सभी जीव जंतुओं का सम्मान हो, माँ दुर्गा वहां वास करती हैं। माँ दुर्गे का साप्ताहिक दिन शुक्रवार, दोनों नवरात्रि, अष्टमी, माता की चौकी एवं जगराते में सबसे अधिक गाई जाने वाली आरती। यह आरती Anuradha Paudwal ने बेहद सुन्दर तरीके से गया हैं। आप को अवश्य इस Durga Aarti को सुनना चाहिए। अच्छी बात तब होगी जब आप सुनने के साथ साथ इस आरती को गाएँगे भी।

Anuradha Paudwal Durga Aarti lyrics

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

तेरे भक्त जनो पर,
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो,
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

Lyrical Video

हम जल्द थी आपके लिए इसी तरह की और भी माँ Durga Aarti के लिरिक्स लेकर आएंगे, हमरे साथ बने रहे।

Also read: Durga Aarti 

Recommended Posts

Leave A Comment