आज का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्री का नौवां दिन ! जानिये आज का शुभ मुहूर्त, रवि योग, एवं पंचांग

admin 

आज नवरात्री का नौवां दिन है, माता रानी का पाठ कर बालिकाओं को भोजन कराया जाता है। चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा एवं साधना की जाती है।

साथ ही इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। आपको बता दें की मार्कंडेय पुराण में मां सिद्धिदात्री की महिमा का गुणगान अच्छे से और डिटेल में किया गया है। मां सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों से पूर्ण हैं जो भी व्यक्ति मां सिद्धिदात्री की मन से भक्ति करता है उन पर माँ की विशेष कृपा बरसती है। आप जो भी माँ से मांगते है माँ आपकी मनोवांछित फल जल्द से जल्द प्राप्त हो ऐसा आशीर्वाद देती है।

अतः साधक श्रद्धा भाव से मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं। योग की बात करें तो चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रवि योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। हमरे ज्योतिषों ने जो योग बताये है आइए, इन योग के बारे में जानते हैं-

आज का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन राम नवमी भी मनाई जाएगी।

आज रवि योग

ज्योतिषियों की मानें तो राम नवमी तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दिन भर है। रवि योग में मां की पूजा-उपासना करने से साधक को अक्षय यानी कभी न क्षय (नष्ट) होने वाले फल की प्राप्ति होती है। इस योग में शुभ कार्य भी कर सकते हैं। इस दिन भगवान शिव, जगत जननी मां पार्वती के साथ कैलाश पर विराजमान रहेंगे। इसके अलावा, कौलव और तैतिल करण का भी संयोग बन रहा है।

आज का पंचांग

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 09 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 09 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक

आज का अशुभ समय

राहु काल – दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 10 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

Recommended Posts

Leave A Comment