माँ शैलपुत्री

माँ शैलपुत्री को चढ़ाएं इस रंग के वस्त्र और मिठाई, होगी सभी इच्छा पूरी

admin 

आपको बता दें की 09 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि है। नवरात्री के इन शुभ नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। इनमें पहले दिन पर्वतराज हिमालय की पुत्री मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास भी रखा जाता है। आप यदि माँ शैलपुत्री की मन से पूजा करते है तो आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

क्या आपको पता है मां शैलपुत्री को कौन सा रंग पसंद है ?? अच्छा हम बताते है माँ को श्वेत रंग प्रिय है। तो अगर आप पूजा के दौरान मां शैलपुत्री को सफेद रंग के वस्त्र अवश्य अर्पित करते है तो माँ को अच्छा लगेगा। आप पूजा की चौकी पर भी नवीन श्वेत रंग का वस्त्र बिछाकर मां की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। साथ ही मां को श्वेत रंग के पुष्प भी अर्पित करें। इस उपाय को करने से मां शैलपुत्री शीघ्र प्रसन्न होती हैं।

उनकी कृपा से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। प्रशाद की बात करें तो , मां शैलपुत्री को प्रसाद में दूध से बनी चावल की खीर अवश्य भेंट करें। आप खीर के साथ-साथ सफेद रंग की मिठाई भी अर्पित कर सकते हैं। इसी समय में मां शैलपुत्री को एकाक्षी फल या नारियल भेंट कर सकते हैं। आप नारियल की मिठाई बनाकर भी माता को भोग में भेंट कर सकते हैं। आप माता की मन से आराधना करें मित्रों आपको बहुत अच्छा लगेगा . लगेगा जैसे सरे कष्ट दूर हो गए हों, माँ तो माँ है कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करती हैं .

Recommended Posts

Leave A Comment