वैशाख अमावस्या 2024: जानिये दान-स्नान का शुभ मुहूर्त एवं तिथि
आपको बता दें की इस बार वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी. क्या आप जानते हैं के त्रेता युग की शुरुवात कब हुई थी ?? सनातन धर्म में वैशाख अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इसी महीने में त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. वैशाख अमावस्या नाम से ही पता चलता है , वैशाख माह में पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या कहते हैं. वैशाख अमावस्या पर कुंडली में मौजूद कालसर्प जैसे कष्टकारी दोषों को आसानी से दूर किया जा सकता है. वैशाख अमावस्या पर दान-स्नान और पितरों का तर्पण अत्यंत कल्याणकारी माना गया है.
Vaisakh Amavasya Shubh Muhurat
अगर तिथि और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त की बात करें तो –
2024 याने के इस साल वैशाख अमावस्या तिथि 7 मई को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर आरंभ होगी और अगले दिन यानी 8 मई को सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी. हालांकि वैशाख अमावस्या 8 मई को ही मान्य है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4.10 बजे से सुबह 4.52 बजे तक अमावस्या तिथि का स्नान किया जा सकता है. जबकि दान पुण्य के कार्य लाभ चौघड़िया में सुबह 5.34 बजेट से सुबह 7.15 बजे तक करना शुभ रहेगा.