सिंह पे सवार मैया

Durga Maa Bhajan: आई सिंह पे सवार मैया भजन लिरिक्स

admin 

आ गए हम आपके लिए माता रानी के सुन्दर भजन लेकर, माँ भवानी आपकी सारी इच्छा पूरी करे। मित्रों अगर आप माता रानी का पुरे मन से भक्ति करते है तो माँ आपको आपके इच्छा अनुसार फल देती है। माँ कभी भी आपको निराश नहीं करेंगी बस आप मन लगाकर माता रानी का भजन करें, माँ का गुणगान करें। आज का भजन आपको बेहद पसंद आएगा क्यूंकि यह भजन में ही कुछ ख़ास है। भजन सुनो तो ऐसा लगता है बस सुनता जाओ, बहुत मीठा गया है गायक ने। आइये इस सुन्दर भजन का आनंद लेते है –

आई सिंह पे सवार मैया भजन लिरिक्स

आई सिंह पे सवार मैया, मईया ओढ़े चुनरी ॥
ओढ़े, चुनरी, मईया ओढ़े चुनरी ,
आई, सिंह पे सवार मैया

आदि शक्ति है, मात भवानी, जय दुर्गे माँ काली l
बड़े बड़े, राक्षस संघारे, रण चंडी मतवाली ll
करे, भक्तों का, उद्दार ‘मईया ll, ओढ़े चुनरी……….
आई, सिंह पे सवार मैया

महिषासुर सा, महाँ बली, देवों को ख़ूब सताया l
छीन लिया, इन्द्रासन और, देवों को मार भगाया ll
करी, देवों ने, पुकार ‘मईया ll, ओढ़े चुनरी……….
आई, सिंह पे सवार मैया

दुर्गा का, अवतार लिया झट, महिषासुर संघारी l
दूर किया, देवों का संकट, लीला तेरी न्यारी ll
किया, देवों पे, उपकार ‘मईया ll, ओढ़े चुनर…………
आई, सिंह पे सवार मैया

जो कोई जिस, मनसा से मईया, द्वार तिहारे जाता l
हर इच्छा, होती पूरी और, मुँह माँगा फल पता
तेरा, गुण गावे, संसार ‘मईया ll, ओढ़े चुनरी
आई, सिंह पे सवार मैया

Recommended Posts

Leave A Comment